शायरी, हिंदी शायरी | Hindi Shayari

शायरी | Hindi Shayari

शायरी, हिंदी शायरी, Hindi Shayari
अज़ीज़ भी वो हैं नसीब भी वो हैं, दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं, उनके आशीर्वाद से है चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
*कभी_कभी लगता है कि ....ज़िन्दगी कुछ_कुछ ख़फ़ा है..!* *फ़िर ये सोच लेते हैं क़ि..* *अजी छोड़िये भी........* *ये कौन सा पहली दफ़ा है..!*
*जिंदगी से हर पल, एक मौज़ मिली, *कभी कभी नहीं, हर रोज मिली, *एक अच्छा दोस्त मांगा था जिन्दगी से, *पर मुझे तो यहाँ, पूरी विद्वानों की फौज मिली, *हमारा ग्रुप कोई वाशिंग पाउडर नहीं है, जो, *पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करे, *हमारा ग्रुप तो जीवन बीमा है, *"जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी" *मुझे नही पता, कि, मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ, या नही,* *लेकिन मैं जिस ग्रुप में हूँ, उसके सारे मेंबर बहुत बेहतरीन हैं।
*गेंद* बना लो मुझको तुम बन जाओ *खेलनहार* ... ऐसी मारो ठोकर *मेरे श्याम ,* कर दो *भव से पार* ...
*धन कहता मुझे जमा कर* .... *कैलेंडर कहता है मुझे पलट...* *समय कहता हैं मुझे प्लान कर...* *भविष्य कहता हैं मुझे जीत....* *सुंदरता कहती हैं मुझे प्यार कर....*     *लेकिन* *भगवान साधारण शब्दों मैं कहता हैं...* *कठिन मेहनत कर मुझ पर विश्वास कर!!!.*
साँवरे   मुझे नही पता मेरा तुझ से क्या है वास्ता.. मगर मुझे इतना पता है साँवरे,     कि तूँ ही तो मंजिल मेरी.. तूँ ही मेरा रास्ता .....
आँखें खोलो भगवान का नाम लो, सांस लो ठंडी हवा का जाम लो, फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो, और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
सच्चाई के इस जंग मे , कभी झूठे भी जीत जाते है.. समय अपना अच्छा न हो तो , कभी अपने भी रूठ जाते है.. कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना क्योंकि मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते हैं
शख़्सियत अच्छी होगी तभी लोग उसमें बुराइयाँ खोजेंगे, वरना बुरे की तरफ़ देखता ही कौन है?
चाय में शक्कर नही तो पिने में क्या मजा और Life में Friends नहीं तो जीने में क्या मजा
*इस कदर जो आपको समझा रहा हूँ मैँ !* '''यूं समझ लो, कि कोई रिश्ता बना रहा हूँ मैँ !!''' *ना कोई स्वार्थ है मेरा और ना स्वार्थी हूँ मैँ,* '''बस अपने हिंदु धर्म की रक्षा करने वालो की तादात बढ़ा रहा हूँ मैँ।।'''
'Hum' bhi vahi hote hai...   'Riste' bhi vahi hote hai...       Or   'Raste' bhi vahi hote hai...     Badlta hai.. to bas.. 'SAMAY'. 'EHSAS'. or 'NAJRIA'
पलक झुका कर सलाम करते है, दिल की दुआ आपके नाम करते है, कबुल हो अगर तो मुस्कुरा देना, हम यह प्यारा सा दिन आपके नाम से शुरूआत करते है
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो परन्तु भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.. गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये..✍
सच्चाई के इस जंग मे , कभी झूठे भी जीत जाते है.. समय अपना अच्छा न हो तो , कभी अपने भी रूठ जाते है.. कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना क्योंकि मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते हैं
" लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है " ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ , लेकिन वक़्त का बहाना बना कर , अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता ! जहाँ याद न आए वो तन्हाई किस काम की, बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है , पर जहाँ से अपने ना दिखे वो ऊंचाई किस काम की .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ