भारत के प्रमुख बांधों की लिस्ट, भारत के बांध, बांध क्या होता है | Bharat ke Pramukh Bandh

भारत के बांध / बांध क्या होता है ?

बांध एक तरह से अवरोधक (Barrier) होता है, जो नदी के पानी को बहने से रोकने का काम करते हैं और पानी का भंडार करने में मदद करता है। बाँधों को बनाने के बहुत से उद्देश्य होते हैं, जैसे - जल सिंचाई, विद्युत उत्पादन, पेय जल की आपूर्ति, बाढ़ नियंत्रण, आदि में सहायक होते है।

बांधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के प्रमुख बांध जानने से पहले हम आपको बांध के बारे में जानकारी देना चाहते हैं, भारत में इन बांधों को क्यों बनाया गया और भारत का सबसे पहला बांध कौन सा था।

भारत के प्रमुख बांधों की लिस्ट, भारत के बांध, बांध क्या होता है, Bharat ke Pramukh Bandh

बांधों को क्यों बनाया गया

भारत में बांधों को जल सिंचाई, विद्युत उत्पादन, पेय जल की आपूर्ति, बाढ़ नियंत्रण, आदि के लिए बनाया गया है।

भारत का सबसे पहला बांध कौन सा है

कल्लनई बांध जो ग्रैंड एनीकट के नाम से भी जाना जाता है। यह बांध कावरी नदी पर बना हुआ है। इस बांध की लम्बाई 329 मीटर, और चौड़ाई 20 मीटर तथा 46.70 वर्ग किमी का क्षेत्र में बना हुआ है। इस बाँध को पहली शताब्दी ईसा पूर्व में चोल वंश के शासक करीकलन ने बनवाया था।

भारत के प्रमुख बांधों की लिस्ट

यहाँ पर भारत के प्रमुख बांधों की लिस्ट दी गई है

नाम नदी का नाम राज्य
सोमासिला बांध पेनार नदी आंध्र प्रदेश
श्रीशैलम बांध कृष्णा नदी
उकाई बांध तापी नदी गुजरात
धारोई बांध साबरमती नदी
कदाना बांध माही नदी
दंतीवाड़ा बांध बनस नदी
भाकड़ा नंगल बांध बांध सतलज नदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब सीमा
पांडोह बांध बीस नदी हिमाचल प्रदेश
नाथपा झक्री बांध सतलज नदी
चमेरा बांध रवि नदी
बागलीहार बांध चेनाब नदी जम्मू और कश्मीर
दुम्हहर जलविद्युत बांध सिंधु नदी
उरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांध झेलम नदी
मैथॉन बांध बरकर नदी झारखंड
चंडील बांध स्वर्णरेखा नदी
पैचेत बांध दामोदर नदी
तुंगा भाद्र बांध तुंगभद्रा नदी कर्नाटक
लिंगानामाकीबांध शारवती नदी
कद्र बांध कालिंदी नदी
अलामाट्टी बांध कृष्णा नदी
सुपा बांध कालिंदी या काली नदी
कृष्णा राजा सागर बांध कावेरी नदी
हरंगी बांध हरंगी नदी
नारायणपुर बांध कृष्णा नदी
कोडदाल्ली बांध काली नदी
मालमपुझा बांध मालमपुझा नदी केरल
पिची बांध मनाली नदी
इडुक्की बांध पेरियार नदी
कुंडला बांध कुंडला झील
परंबिकुलम बांध परंबिकुलम नदी
वालयार बांध वालयार नदी
मुल्परपेरिया बांध पेरियार नदी
नेययार बांध नेययार नदी
बर्ना बांध बर्ना नदी मध्यप्रदेश
बरगी बांध नर्मदा नदी
बंसगर बांध सोन नदी
गांधी सागर बांध चंबल नदी
येदारी बांध पूर्णा नदी महाराष्ट्र
उज्जानी बांध भीमा नदी
पवना बांध मावल नदी
मुलशी बांध मुला नदी
कोयना बांध कोयना नदी
जयकवाड़ी बांध गोदावरी नदी
भट्टा बांध भत्सा नदी
विल्सन बांध प्रवरा नदी
तंसा बांध तन्सा नदी
पंशेत बांध अंबी नदी
मुला बांध मुला नदी
कोलकावाड़ी बांध वशिष्ठ नदी
गिरना बांध गिराना नदी
वैतरना बांध वैतरना नदी
खडकवासला बांध मुथा नदी
गंगापुर बांध गोदावरी नदी
राधागारी बांध भगवती नदी तेलंगाना
लोअर मैनेर बांध मैनेर नदी
मिड मैनयर बांध मैनयर नदी और एसआरएसपी बाढ़ प्रवाह नहर
ऊपरी मैनेर बांध मैनेर नदी और कुडलेयर नदी
सिंगुर बांध मंजजीरा नदी
निजाम सागर बांध मंजजीरा नदी
इंद्रवती बांध इंद्रवती नदी ओड़ीसा
हीराकुंड बांध महानदी नदी
वैगी बांध वैगी नदी तमिलनाडू
परंचानी बांध परलाययार नदी
मेट्तूर बांध कावेरी नदी
तेहरी बांध भागीरथी नदी उत्तराखंड
धौली गंगा बांध धौली गंगा नदी



हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !.....



इस पोस्ट से सम्बन्धित आपको कोई प्रश्न पूछना है या आपके पास इसके सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी है तो आप हमें कांटेक्ट फॉर्म, Contact Us या कमेंट बाक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।


पोस्ट से सम्बंधित

हम आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं या इस पोस्ट के सम्बन्ध में हमें बताना चाहते है तो कमेंट (Comment) करें या मेल (knowladgekidunia@gmail.com) करें और कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form) के जरिये भी बता सकते हैं।

इस पोस्ट से सम्बंधित अपना फीडबैक जरूर दें !!...

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


होम / Home हमारे बारे में / About संपर्क करें / Contact Us हमारे लिए लेख लिखें / Write for Us

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ