भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी हैं। नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले वह अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जब से नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने भारत में बहुत सी योजनायें चलाई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौन-कौन सी और कितनी योजनाएं चलाई गयी हैं सभी योजनाओं की लिस्ट नीचे दी गई हैं।
महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं
- सुमन योजना
- मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना
- गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना
- सोलर चरखा योजना
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना
- प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना
- योजना फॉर एडोलसेंट गर्ल्स (साबला)
- स्त्री स्वाभिमान योजना
- मिशन इन्द्रधनुष योजना
- ग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018
- प्रधान मंत्री नेशनल नुट्रिशन मिशन / राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना
- उज्जला सेनेटरी नैपकिन पहल योजना
- नेशनल बाल स्वछता मिशन
- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं
- किसान पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- कुसुम योजना
- गोबर धन योजना
- किसान विकास पत्र योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
- रायतू बंधू योजना
- किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना
- प्रधानमंत्री जैव ईंधन योजना
- वरुण मित्र योजना
- कृषि निर्यात नीति 2018
- ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- जैविक खेती पोर्टल
- सौर सुजाला योजना
- खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
- कृषि में मशीनरी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए योजना
शिक्षा के लिए बनाई गई योजनाएं
- विद्यालक्ष्मी लोन योजना
- विद्यांजलि योजना
- योजना फॉर हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल्स (श्रेयस योजना) योजना
- अटल इनोवेशन मिशन योजना
- नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर - फिजिकल सिस्टम
- प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फ़ेलोशिप योजना
- क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन (CGFEL) और सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) योजना
- राइज योजना
- उन्नत भारत अभियान
- स्वयं प्रभा योजना
- डिजिटल ग्राम योजना
- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
बुजुर्गों के लिए चलाई गई पेंशन योजनाएं
- अटल पेंशन योजना
- सामाजिक अधिकारिता शिविर योजना
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit योजना
- वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- PM गरीब कल्याण योजना
- पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना
स्वास्थ्य योजनाएं
- आयुष्मान भारत योजना
- संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- रेलवे यात्री बीमा योजना
- सोशल सिक्योरिटी योजना
- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना
- फेम इंडिया योजना
- सॉइल हेल्थ कार्ड योजना
- प्रधान मंत्री भारतीय जन औषद्यि योजना
- टी बी मिशन 2020
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
- अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट)
बिजली उत्पादन/संरक्षण के लिए चलाई गई योजनाएं
- उजाला योजना
- सृष्टि योजना
- इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट योजना
- उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना
- 'प्रकाश पथ' - 'वे टू लाइट'
- राईट टू लाइट योजना
- ऊर्जा गंगा योजना
- पॉवरलूम (विद्युत से चलने वाला करघा) उद्योग के लिए सौर ऊर्जा योजना
- प्रधान मंत्री सहज बिजली घर योजना
सफाई के लिए चलाई गई योजनाएं
- स्वच्छ भारत योजना
- स्वच्छ भारत अभियान योजना
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट
- क्लीन माय कोच
- मिशन भागीरथ
रोजगार के लिए चलाई गई योजनाएं
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP) योजना
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना
- प्रधानमंत्री युवा योजना
व्यापारियों के लिए चलाई गई योजनाएं
- मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- ड्राइवर्स के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
- कन्डोनेशन ऑफ़ डिले योजना
आवास योजनाएं
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन योजना
गंगाजल योजना
- गंगाजल डिलीवरी योजना
सुरक्षा योजना
- रक्षा ज्ञान शक्ति मिशन योजना
- साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
देश से बहार रहने वालों के लिए चलाई गई योजनाएं
देश के बाहर रहने वाले देश के नागरिकों के लिए अक्सर कई योजनाए चलाई जाती रहती हैं।
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
- प्रवासी कौशल विकास योजना
- विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के लिए वज्रा योजना
खेल और खिलाड़ियो के लिए चलाई गई योजनाएं
- खेलो इंडिया योजना
- नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च योजना
अन्य योजनाएं
- स्टैंड अप इंडिया लोन योजना योजना
- डिजि लॉकर योजना
- आधार लिंकिंग योजना
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- ग्राम समृद्धि योजना
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (1 देश 1 कार्ड)
- प्रधानमंत्री जन धन योजना
- प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
- मार्किट असुरेन्स योजना
- लिवेबिलिटी इंडेक्स प्रोग्राम
- जीएसटी इ-वे बिल योजना
- अटल भूजल योजना
- स्किल इंडिया योजना
- खादी ग्रामोद्योग विकास योजना
- प्रधानमंत्री संपन्न योजना पोर्टल
- आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- नेशनल बाओफुएल पालिसी 2018
- मेक इन इंडिया योजना
- डिजिटल इंडिया योजना
- स्वदेश दर्शन योजना
- पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
- नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना (ह्रदय योजना)
- ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
- अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
- उड़ान योजना
- पॉवेरटेक्स इंडिया योजना
- भारत के वीर पोर्टल
- व्यापारियों के लिए भीम आधार एप
- शत्रु सम्पति कानून
- संकल्प से सिद्धि योजना
- नार्थ ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना (NESIDS)
- नमो योजना केंद्र योजना - सेवा / सहायता केंद्र
- योजना फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर - स्किल डेवलपमेंट
- राइज योजना - सभी सरकारों उच्च शिक्षा संस्थानों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना
- श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
- गोल्ड मोनेटाईजेशन योजना
- स्टार्टअप इंडिया योजना
- ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
- Stand Up इंडिया योजना
- सागरमाला प्रोजेक्ट
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
- राष्ट्रीय गोकुल मिशन
- डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स योजना
- सेतु भारतं प्रोजेक्ट
- रियल एस्टेट बिल
- नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग
- विकल्प योजना
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
- प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
- स्मार्ट गंगा सिटी योजना
- प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना
- 500 और 1000 के नोट बंद
- शाला अश्मिता योजना
- राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव योजना
- शहरी हरित परिवहन योजना (GUTS)
- भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)
- जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
- एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना
- राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव योजना
- ग्रीन अर्बन मोबिलिटी योजना
- भीम रेफेरल बोनस योजना और कैशबैक योजना
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना
- प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभिया
क्या इस सूची में सभी योजनाएं शामिल हैं?
जी हाँ ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के दौरान शुरू हुईं लगभग सभी योजनाएं इस सूची में शामिल हैं अगर कोई ऐसी योजना हो जो इसमें नहीं है तो आप हमें इसमें लिखने के लिए comment करके या contact form के जरिये बता सकते हैं
0 टिप्पणियाँ
Please Comments.
EmojiNeed Help? Make a Comment below & we'll help you out....
आपकी कमेंट हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं जिसकी सहायता से हम अपनी पोस्ट में सुधार सकें