सेना दिवस | Army Day, Indian Army Day

सेना दिवस | Army Day, Indian Army Day

सेना दिवस, Army Day, Indian Army Day

सेना दिवस भारत में हर साल 15 जनवरी के दिन सेना के सभी कार्यालयों में मनाया जाता है। इस दिन दिल्ली में इंडिया गेट पर बनी हुई "अमर जवान ज्योति" पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। परेड का आयोजन भी किया जाता है। इस परेड में सेना के जवान भारतीय सेना की ताकत और हथियारों का प्रदर्शन करते हैं।

सेना दिवस क्यों मनाया जाता है

सेना दिवस, Army Day, Indian Army Day

15 अगस्त सन.1947 में जब भारत स्वतंत्र हुआ था, उस समय पूरे देश में दंगे-फसाद का माहोल था। इस वजह से प्रशासनिक समस्याएं पैदा हो गई, जिसको नियंत्रण करने के लिए भारतीय सेना को आगे आना पड़ा और एक विशेष सेना कमांड का गठन किया गया था, ताकि विभाजन के समय शांति बनी रहे। लेकिन उस समय भारतीय सेना के प्रमुख ब्रिटिश शासन के अधिकारी थे। 15 जनवरी सन.1949 में भारतीय सेना को ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली थी। इसी दिन के. एम. करिअप्पा ने भारतीय सेना के 'कमांडर-इन-चीफ़' का पद संभाला था। के. एम. करिअप्पा भारत के सबसे पहले सेना प्रमुख बने। इनसे पहले सेना की कमान ब्रिटिश शासन की सेना के अधिकारी फ्रांसिस बूचर के पास थी। सन.1948 में भारतीय सेना में 2 लाख सैनिक थे, जबकि इस समय भारतीय सेना में लगभग 13 लाख सैनिक हैं जो अलग-अलग पदों पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ