ज्योतिर्लिंग, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग, भारत में कितने ज्योतिर्लिंग है | Jyotirlinga, 12 Jyotirlinga

ज्योतिर्लिंग, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग, भारत में कितने ज्योतिर्लिंग है | Jyotirlinga, 12 Jyotirlinga

हिन्दू धर्म में पुराण के अनुसार 64 ज्योतिर्लिंगों को माना गया है। भारत में कई शिव मंदिर व शिव धाम हैं, लेकिन इनमें से 12 ज्योतिर्लिंगों को पवित्र माना जाता है, इन ज्योतिर्लिंगों का महत्व सबसे अधिक है। शिवजी के यह पावन ज्योतिर्लिंग देश के अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव जहाँ-जहाँ स्वयं उत्पन्न (प्रगट) हुये थे उस स्थान पर स्थित शिवलिंग में भगवान शिव स्वयं विराजमान हैं और शिवलिंगों को 12 ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। जो मनुष्य प्रतिदिन प्रातः काल व संध्या के समय इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करता या नाम जपता है उसके सात जन्मों के किये सारे पाप या कष्ट मिट जाते हैं। इन ज्योतिर्लिंगों की संख्या 12 है, जो महाकाल, ॐकारेश्वर, विश्वनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, केदारनाथ आदि हैं।

Jyotirlinga: 12 Jyotirlinga, ज्योतिर्लिंग, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग, द्वादश ज्योतिर्लिंग, भारत में कितने ज्योतिर्लिंग है

शिव पुराण अनुसार इन 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम नीचे तालिका में दिये गये हैं।

12 ज्योतिर्लिंग / 12 Jyotirlinga

क्रम सं. ज्योतिर्लिंग का नाम स्थान
1 सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सौराष्ट्र, गुजरात
2 मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कुर्नूल, आन्ध्र प्रदेश
3 महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग महाकाल, उज्जैन, मध्य प्रदेश
4 ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी स्थित द्वीप पर, मध्य प्रदेश
5 केदारनाथ ज्योतिर्लिंग केदारनाथ, उत्तराखंड
6 भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग सह्याद्रि पर्वत पर, भीमाशंकर, महाराष्ट्र
7 काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग काशी (वाराणसी), उत्तर प्रदेश
8 त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग नासिक, महाराष्ट्र
9 वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर, झारखंड
10 नागेश्वर ज्योतिर्लिंग दारुकावन, द्वारका, गुजरात
11 रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम, रामनाड, तमिलनाडु
12 घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एल्लोरा के पास, औरंगाबाद, महाराष्ट्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ