Supreme Court (SC): उच्चतम न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय | Supreme Court of India

उच्चतम न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) भारत का सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकरण है, जिसे भारतीय संविधान के तहत स्थापित किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की स्थापना 28 जनवरी 1950 को हुई थी। भारतीय संघ की अधिकतम और व्यापक न्यायिक अधिकारिता सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को प्राप्त है। भारतीय संविधान के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका संघीय न्यायालय और भारतीय संविधान के संरक्षक की है। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) सबसे ऊपरी अदालत है जो किसी भी फैसल के विरुद्ध अपनी अपील देता है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के द्वारा लिये गये फैसलों के विरुद्ध भी अपनी अपील देता है। आमतौर पर राज्यों के बीच के विवाद, मौलिक अधिकार और मानव अधिकारों के सम्बन्धित याचिकाओं को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के सामने रखा जाता है।

उच्चतम न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय, Supreme Court, Supreme Court of India

उच्चतम न्यायालय की स्थापना / गठन

भारत को लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के बाद 28 जनवरी सन.1950 में उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई। उच्चतम न्यायालय के उद्घाटन समारोह संसद भवन के नरेंद्रमण्डल (चेंबर ऑफ़ प्रिंसेज़) भवन में हुआ था। उच्चतम न्यायालय बनने से पहले सन् 1937 से 1950 तक नरेंद्रमण्डल (चैंबर ऑफ़ प्रिंसेस) भारतीय संघीय अदालत का ही भवन था। भारत के उच्चतम न्यायालय की स्थापना चैंबर ऑफ़ प्रिंसेस में ही की गई थी जो आज़ादी के बाद से सन. 1958 तक चैंबर ऑफ़ प्रिंसेस के भवन में स्थापित रहा। सन. 1958 में उच्चतम न्यायालय ने अपना भवन परिवर्तन कर नई दिल्ली में स्थित तिलक मार्ग परिसर में स्थापित किया। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय अदालत प्रणाली पर पहुँचते हुए संघीय अदालत और प्रिवी काउंसिल की न्यायिक समिति को अपने स्थान पर स्थापित कर दिया।

आप हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं या इस पोस्ट के सम्बन्ध में बताना चाहते है तो हमें कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form) के जरिये बता सकते हैं या इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) भी कर सकते हैं

कांटेक्ट फॉर्म / Contact Form

Name

Email *

Message *

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ