मदर्स डे 2022, मातृ दिवस | Mother's Day, Mother's Day 2022, Mother's Day Message, Quotes, Caption

मदर्स डे (मातृ दिवस / Mother's Day)

मदर्स डे (मातृ दिवस / Mother's Day) हर साल मई के महीने में दूसरे रविवार (Second Sunday) को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 2022 (Mother's Day 2022) में 8 मई को मनाया जा रहा है। मां का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है, मां बिना यह दुनियाँ अधूरी है। मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है, मां का आँचल अपने बच्चों के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। अपनी संतान के लिए माँ का प्यार इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए हमेशा बच्चे ही रहते हैं। मां के समर्पण और प्रेम के प्रति सम्मान देने के लिए मदर्स डे (मातृ दिवस / Mother's Day) मनाया जाता है।

मदर्स डे (मातृ दिवस / Mother's Day) क्यों मनाया जाता है?

मातृ दिवस ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस के द्वारा सभी माताओं पारिवारिक व उनके आपसी सम्बन्धों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया था। यह मदर्स डे (मातृ दिवस / Mother's Day) अब पूरी दुनिया में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है।

मदर्स डे मैसेज और शायरी / Happy Mother's Day 2022 Wishes in Hindi

माँ को मदर्स डे (मातृ दिवस / Mother's Day) के दिन शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज और शायरी (Mother's Day 2022 Wishes in Hindi) से विश करें।

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आंगन के हर कोने में
जान हथेली पर रखनी पड़ती है 'मां' को 'मां' होने में
पूछता है जब कोई मुझसे दुनिया में मोहब्बत बची है कहां
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी...
कभी भूल के भी ना 'मां' को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मां के लबों पर कभी बद दुआ नहीं होती,
बस एक मां है, जो कभी खफा नहीं होती.
नाराज होने के बाद भी
जो सिर्फ प्यार लुटाए, वो मां होती है।
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
वह मां ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो
मुझे मरने का भी गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो!!
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता..!
मां का दुलार, ममता और प्यार
सब अमूल्य और अनमोल है।
Jannat Ka Har Lamha
Deedar Kiya Tha
God Me Uthakar Jab
Maa Ne Pyaar Kiya Tha

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !.....



इस पोस्ट से सम्बन्धित आपको कोई प्रश्न पूछना है या आपके पास इसके सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी है तो आप हमें कांटेक्ट फॉर्म, Contact Us या कमेंट बाक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।


पोस्ट से सम्बंधित

हम आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं या इस पोस्ट के सम्बन्ध में हमें बताना चाहते है तो कमेंट (Comment) करें या मेल (knowladgekidunia@gmail.com) करें और कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form) के जरिये भी बता सकते हैं।

इस पोस्ट से सम्बंधित अपना फीडबैक जरूर दें !!...

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


होम / Home हमारे बारे में / About संपर्क करें / Contact Us हमारे लिए लेख लिखें / Write for Us

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ