बालिका दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस | National Girl Child Day, 24 January Balika Diwas
राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय बालिका विकास के रूप में 24 जनवरी सन.2009 को राष्ट्रीय शिशु दिवस मनाने की शुरुआत की जो उस दिन भारत में पहली बार में मनाया गया था। भारत सरकार ने इस दिवस को 24 जनवरी को मनाने का निर्णय इस वजह से लिया क्यूंकि 24 जनवरी सन.1966 में इंदिरा गाँधी भारत की पहली प्रधानमंत्री बनी थीं। इस अवसर पर सरकार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाती है। बाल विकास विभाग और महिलायें रैलीयां निकालते हैं, समाज को बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।
जैसे:- उनके साथ भेद-भाव, शिक्षा, कानूनी अधिकार, सुरक्षा, बाल विवाह, सम्मान, भ्रूण हत्या आदि।
0 टिप्पणियाँ
Please Comments.
EmojiNeed Help? Make a Comment below & we'll help you out....
आपकी कमेंट हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं जिसकी सहायता से हम अपनी पोस्ट में सुधार सकें