कोरोना वायरस - Coronavirus cases in India

कोरोना वायरस (Coronavirus - COVID-19) का संक्रमण भारत में तेजी से फ़ैल रहा है। इस वायरस से भारत में मरने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस पूरे में फैलता जा रहा है, जिसकी वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन - WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इसके लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है।



कोरोना वायरस के लक्षण-

  • तेज बुखार
  • खांसी
  • थकान
  • साँस लेने में परेशानी
  • सिर में दर्द
  • ठण्ड लगना
  • डायरिया

कोरोना वायरस से बचाव के तरीके-

  • अपने हाथ को साबुन या हैंडवॉश और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।
  • सैनिटाइज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें कम से कम 60% अल्कोहल हो।
  • अपनी आँखों, नाक और मुंह को हाथों से छूने से बचें।
  • आप बीमार हों तो मास्क का जरूर प्रयोग करें, घर पर रहें और घर के बाकी सदस्यों से अलग रहें।
  • खांसते और छीकते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें।
  • अपने घर को क्लींजर फिनाइल और अपने आसपास साफ करें।
  • जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें।

देश में पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामले

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुष्टि स्वस्थ होनेवाले लोगों की मृत्यु
Maharashtra 4,203
Delhi 2,003
Gujarat 1,851
Madhya Pradesh 1,485
Rajasthan 1,478
Tamil Nadu 1,477
Uttar Pradesh 1,176
Telangana 873
Andhra Pradesh 722
Kerala 402
Karnataka 395
Jammu and Kashmir 350
West Bengal 339
Haryana 233
Punjab 219
Bihar 96
Odisha 68
Uttarakhand 44
Jharkhand 42
Himachal Pradesh 39
Chhattisgarh 36
Assam 35
Chandigarh 26
Ladakh 18
Andaman and Nicobar Islands 15
Meghalaya 11
Goa 7
Puducherry 7
Manipur 2
Tripura 2
Arunachal Pradesh 1
Mizoram 1
Nagaland 1

Updated on 21 April 2:40pm, Source:Wikipedia

कोरोना वायरस से भारत में संक्रमित लोगों की संख्या

संक्रमित की संख्यास्वस्थ होनेवालेलोगों की मृत्यु
भारत 18,658 3,273 592


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ